पलवल,
21 अक्टूबर, 2019
कैंप थाना पुलिस द्वारा आज शांति भंग करने के आरोप में 2 गाड़ियों सहित 11 व्यक्तियों को काबू करके उनके खिलाफ निवारक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
गाड़ी नंबर एचआर 51 बी आर 0003 मारका इनोवा में अक्षय पुत्र सतपाल, हरदे पुत्र वेदपाल, आसिफ पुत्र सतेंदर, अतुल पुत्र राजेंद्र, अंकुर पुत्र राजेंद्र निवासी गण न्यू कॉलोनी व शगुन पुत्र सतीश निवासी खेल कला मोहल्ला पलवल को गश्त के दौरान काबू किया है।
वहीं गाड़ी नंबर एच आर 29 ए 4457 और मार्का ब्रेजा मैं राहुल पुत्र वीरेंद्र, अमर पुत्र ओमवीर, प्रवीण पुत्र रामवीर, निवासी का प्याला फरीदाबाद, संदीप पुत्र जवाहर सिंह निवासी कोटवन उत्तर प्रदेश लोकेंद्र पुत्र सुखपाल निवासी शेखपुरा पलवल को गिरफ्तार किया है।