एचईआरसी का 20 लाख से अधिक आय वाले किसानों को सब्सिडी छोडऩे का आग्रह, लंबित बिजली कनेक्शनों को एक माह के अंदर जारी करने के आदेश
चंडीगढ़, 28 मई, 2019 कृषि पर चल रही सब्सिडी को कम करने के लिए, हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने स्वत पहल करते हुए कृषि के अलावा यदि किसी किसान की अन्य स्रोत से 20 लाख रुपए सालाना से अधिक आय है तो उसको स्वैच्छिक तौर पर कृषि सब्सिडी छोडऩे का आग्रह किया गया है। …