चंडीगढ़,
05 मार्च, 2021
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज सरकार और विपक्ष की तानाकसी के साथ शुरू हुआ.
कांग्रेस के विधायक पैदल मार्च करते हुए विरोध जताते हुए विधानसभा पहुंचे और कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन में कांग्रेस को सड़क पर उतरना पड़ा है.
कांग्रेस ने विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी सौंपी. अविश्वास प्रस्ताव 10 मार्च के लिए मंजूर.
10 मार्च को सदन में अविश्वास प्रस्ताव आएगा जबकि 12 मार्च को बजट पेश होगा.
कांग्रेस विधायक कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में काले रंग के मांस और काली पट्टी बांधकर आए.
कांग्रेस के विधायकों को सदन में काली पट्टी बांधकर आने और काले रंग के मास्क पहन के आने पर गृह मंत्री अनिल विज ने सदन में एतराज जताया और कहा कि सदन में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का अपमान कांग्रेस के विधायकों ने काली पट्टी बांधकर किया है.
आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रस्ताव रखा. सदन में दिवंगत आत्माओं को 2 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गई.
सदन में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आदोलन में मारे गए किसानों के लिए भी शोक प्रस्ताव रखा.
हुड्डा ने शोक प्रस्ताव में कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन में मरने वाले किसानों का जिक्र किया, किसानों के नाम देते हुए कहा कि शोक प्रस्ताव में इनका नाम भी शामिल किया जाए.
विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया.
अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने कोरोना के प्रसार को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए सरकार की तारीफ की.
विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विपक्ष की मांग हुई तो 18 मार्च को सदन की सहमति से सत्र की अवधि और भी बढ़ा सकते हैँ.