अब हरियाणा में होमगार्ड जवान करेंगे चिकित्सकों की सुरक्षा

चंडीगढ़, 
1 जुलाई, 2019

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए राज्य के सभी सरकारी अस्पातलों में सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों की सेवाएं ली जाएगीं।


विज आज पंचकूला में चिकित्सक दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। 


उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है, जिसके लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य के निजी चिकित्सकों का भी अहम योगदान है, जिसको भुलाया नही जा सकता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि अगले वर्ष हर जिले से दो जिनमें एक प्राईवेट व एक सरकारी सेवा के चिकित्सक को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी लाई जा सके
   
स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि गत 4 वर्षों के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्रों में भारी सुधार हुआ है, जिसके फलस्वरूप आज हरियाणा में शिशु मृत्यु दर 41 से घटकर 30 तथा मातृ मृत्यु दर 127 से घटकर 101 हो गई है। 


स्वास्थ्य मानकों में हुए सुधार के कारण आज हरियाणा को देश में सबसे पहला स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य के अनेक अस्पतालों को एनएबीएच व एनक्यूएएस से प्रमाणित करवाया गया है।

Leave a Comment