चंडीगढ़,
03 जून, 2019
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आमजन को पर्यावरण तथा स्वास्थ्य लाभ के लिए साइकिल को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री खट्टर आज साइकिल दिवस के अवसर पर अपने आवास से साइकिल चलाकर हरियाणा सिविल सचिवालय में अपने कार्यालय पहुंचे।
विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि समाज के हर वर्ग के लोग अपनी दिनचर्या में साइकिल का प्रयोग करेंगे तो इससे स्वास्थ्य भी अच्छा होगा और यातायात की भीड़ को कम करने के अलावा बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने फरीदाबाद, करनाल और गुरुग्राम में साइकिल ट्रैक बनाने की मंजूरी दे दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी दिनचर्या में साइकिल का प्रयोग करें। इसके अलावा, भविष्य में पंचकूला, हिसार, रोहतक में भी साइकिल ट्रैक बनाने की योजना है।