चंडीगढ़,
29 मार्च, 2019
लोकसभा आम चुनाव, 2019 के दौरान हरियाणा में पुलिस, आबकारी विभाग तथा आयकर विभाग द्वारा अब तक 2 करोड़ 80 लाख 89 हजार 499 रुपये की शराब व नकद राशि जब्त की गई है।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 75 लाख 2 हजार 415 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है। इसके अलावा आयकर विभाग द्वारा अब तक 24 लाख 5 हजार 600 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 62114 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसका मूल्य 1 करोड़ 23 लाख 17 हजार 754 रुपये है। आबकारी विभाग द्वारा 5724 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसका मूल्य 7 लाख 79 हजार रुपये है। इस प्रकार आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा कुल 67838 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 30 लाख 96 हजार 754 रुपये है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा अब तक 52999 लाइसेंसशुदा हथियारों को जमा किया जा चुका है।
इसके साथ ही पुलिस ने 143 अवैध हथियारों को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की कोई अशांति पैदा न हो इसलिए पुलिस द्वारा राज्य में 327 जगहों पर नाकाबंदी की गई है।