चण्डीगढ़,
01 मार्च, 2019
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन की रिहाई को भारत की कूटनीतिक जीत बताते हुए कहा कि दुनिया के देश इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद के लिए विश्व में कोई स्थान नहीं है।
आज यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि विपरीत परिस्थितियों में बड़े ही साहस और धैर्य का प्रदर्शन करने वाले वीर अभिनन्दन वाघा सीमा से भारत लौट आए। अभिनन्दन ने जिस वीरता का परिचय दिया है, उससे हमारा सीना गर्व और खुशी से फूल गया है और उनके इस कार्य को दशकों तक याद रखा जाएगा। हरियाणावासियों की तरफ से मातृभूमि लौटने पर मैं उनका स्वागत करता हूँ।’