आतंकी कैम्पों पर एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव पारित

चंडीगढ़, 
26 फरवरी, 2019


भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी कैम्पों पर हमले के समर्थन में हरियाणा विधानसभा मे आज सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया.

सत्तापक्ष के साथ साथ कांग्रेस और इनेलो ने भी प्रस्ताव का किया समर्थन कहा देश के लिए सब एक साथ खड़े हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री (सीएम) मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान देते हुए आज कहा कि पाकिस्तान आतंकियों की मदद करता है इसलिए जवाब देना जरूरी था.

विधानसभा सत्र के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ही कहा था सेना समय और स्थान तय करेगी.

खट्टर ने कहा कि सेना की कार्रवाई से देश की जनता को संतोष है की पाकिस्तान को उसकी करनी का फल मिला है. कारवाई के लिए सेना का नीतिगत फैसला होता है.

Leave a Comment