यमुना का पानी पाइप लाइन से नूंह लेकर जाएगी सरकार

चंडीगढ़,

21 अक्टूबर

हरियाणा सरकार मेवात क्षेत्र में 108 एकड़ में फैली कोटला झील को विकसित करेगी। इसके अलावा कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ स्पेशल पाइप लाइन बिछाकर यमुना का पानी भी नूंह जिला के लिए लाया जाएगा।

यह घोषणा करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नूंह जिला को आकांक्षी जिला में शामिल करके इसे अन्य जिलों के बराबर खड़ा करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षास्वास्थ्यउद्योगकृषि व कानून के अलावा हर मानदंड पर इस क्षेत्र को आगे ले जाने का कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शुक्रवार देर सायं नूंह के लघु सचिवालय में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने नूंह जिला के लोगों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा अवश्य दिलाएं। हरियाणा सरकार का प्रयास है कि यहां पर बड़े स्तर पर उद्योग स्थापित किए जाएं ताकि युवाओं को रोजगार मिले।

 

 

Leave a Comment