जींद उपचुनाव: सातवें राउंड में भी बीजेपी की लीड बरकरार, 9000 के पार पहुंची बढ़त



चंडीगढ़,
31 जनवरी, 2019

जींद उपचुनाव मतगणना के सातवें राउंड में बीजेपी की बढ़त बरकरार है।

जानकारी के मुताबिक मतगणना केन्द्र पर एवीएम मशीन के बदलने को लेकर हंगामा होने के चलते मतगणना रोक दी गई है।

ताज़ा रुझानों के अनुसार सातवें राउंड में सत्तारूढ़ बीजेपी को 2399 वोट, कांग्रेस को 1509, जजपा को 3109, लोसुपा को 666 वोट मिले हैं.

बीजेपी की लीड 9000 के आंकड़े को पार कर गई है.

सातवें राउंड के बाद:

बीजेपी – 28811
जजपा – 19481
कांग्रेस – 11547

Leave a Comment