जींद उपचुनाव के लिए कृष्ण मिड्डा होंगे भाजपा के उम्मीदवार

चंडीगढ़,
9 जनवरी, 2019

जींद उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से कृष्ण मिड्डा होंगे उपचुनाव के लिए उम्मीदवार।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने आज यह जानकारी दी। बराला ने कहा कि उन्होनें केंद्रीय चुनाव समिति के पास कई नाम भेजे थे उनमें से कृष्ण मिड्डा के नाम पर मोहर लगी।

कृष्ण मिड्डा, दिवंगत विधायक डॉक्टर हरिचंद मिड्डा के बेटे हैं जो इंडियन नैशनल लोकदल (इनेलो) से दो बार जींद से एमएलए चुने गए थे।उनके निधन के बाद जींद विधानसभा सीट खाली हुई थी।

कृष्ण मिड्डा दो महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे।

चुनाव आयोग ने खाली पड़ी जींद विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीख 28 जनवरी तय की है।

नामांकन भरने की आखरी तारीख 10 जनवरी, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 जनवरी, मतदान के लिए 28 जनवरी व गिनती के लिए 31 जनवरी घोषित की गयी है।

वोटिंग इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (एवीएम) द्वारा होगी।

Leave a Comment