रामभक्तों को ताकत के बल पर बनाना पड़ेगा राम मंदिर: हरियाणा मंत्री विज

चंडीगढ़,
6 दिसंबर, 2018

देश में राम मंदिर का मुद्दा वर्तमान में गरमाया हुआ है, जिसे लेकर आजकल कईं राजनेता विवादित बयान भी दे रहे हैंl इसी मुहीम में अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कूद गए हैं जिन्होंने ऐसा ही विवादित बयान देते हुए कहा है कि रामभक्तों को अपनी ताकत के बल पर ही राम मंदिर बनाना पड़ेगाl

आज बाबरी मस्जिद विध्वंस की सालगिरह पर विज ने आज ट्वीट करके कहा है कि जिस दिन हिन्दू और शक्तिशाली हो जायेंगे, अयोध्या में राम मंदिर बन जायेगाl

विज का कहना है, “जिस दिन मुग़ल शासक बाबर मजबूत था उसने सदियों से बना राम मंदिर गिरा कर वहां पर मस्जिद बनवा दीl जिस दिन हिन्दू, रामभक्त शक्तिशाली हुए उन्होंने वो ढाँचा गिरा दिया, और शक्तिशाली हो जायेंगे तो मंदिर वहां बन जायेगाl बाबर ने जो मंदिर तोड़ा था किसी कानून के तहत नहीं तोड़ी थी, अपनी ताकत के बल पर तोड़ी थी और रामभक्तों को भी अपनी ताकत के बल पर ये जो हिन्दुतान के माथे पर कलंक लगा हुआ है उसको मिटाना पड़ेगा और वहाँ पर भव्य मंदिर बनाना पड़ेगाl”

हालाँकि, राम मंदिर का मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है परन्तु देश भर से रामभक्तों और हिंदूवादी राजनीतिक व गैर-राजनीतिक संगठनों ने अयोध्या में राम मंदिर की माँग को पुरज़ोर तरीके से उठाया हुआ है और बीजेपी सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो अध्यादेश लाए और राम मंदिर का निर्माण करवाएl   

Leave a Comment