चंडीगढ़,
1 दिसंबर , 2018
पिछले महीने क़र्ज़ के कारण हार्ट अटैक से जान गंवाने वाले पानीपत जिले के बांध गाँव के किसान के परिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपनी एक महीने की तनख्वाह समेत 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी हैl
आज आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता ने गाँव जाकर आर्थिक सहायता प्रदान कीl पार्टी सूत्रों के मुताबिक 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अरविंद केजरीवाल के एक महीने के वेतन और बाकी विधायकों केसहयोग से जुटाई गई हैl
आप नेताओं ने मृतक किसान के बच्चों की उच्चतर शिक्षा और बादमें नौकरी का आश्वासन भी दियाl
गौरतलब है कि पिछले महीने इसराना के गाँव बांध के किसान सुरजीत की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थीl मृतक किसान के सिर भारी कर्ज़ा बताया गयाl
केजरीवाल ने गाँव का दौरा कर मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की थी और आर्थिक सहायता का भरोसा जताया थाl