चंडीगढ़,
22 नवंबर, 2018
हरियाणा के पाँच नगर निगमों यमुनानगर, करनाल, पानीपत, हिसार और रोहतक में आने वाली 16 दिसम्बर को चुनाव होंगेl
आज एक प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए राज्य चुनाव आयुक्त दलीप सिंह ने बताया कि 1 दिसम्बर से नामांकन पत्र भरे जाएंगे और 7 दिसम्बर को नामांकन पत्र की जांच होगीl
8 दिसम्बर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे जबकि मतगणना 19 दिसम्बर को होगीl मतगणना के तुरंत बाद नतीजों का ऐलान किया जायेगाl
उल्लेखनीय है की पहली बार मेयर का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से किया जाएगाl
नगर निगम चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होंगे जबकि मेयर के लिए अलग ईवीएम होगीl
चुनाव आयुक्त ने कहा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होते ही आचार सहिंता लागू हो गई हैl
उन्होंने ने कहा, “पहली बार देश मे नोटा भी एक उम्मीदवार होगाl अगर नोटा का सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे तो वहां चुनाव रद्द करवाया जाएगा और दोबारा चुनाव करवाया जाएगाl दोबारा चुनाव में पहले वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका नही दिया जाएगाl आचार सहिंता सिर्फ नगर निगम सीमा तक ही रहेगीl इन चुनावों में अर्ध सैनिक बल नही लगाए जाएंगेl”
दलीप सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस ही चुनाव प्रक्रिया की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी और अभी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित नही किया गया हैl सम्बन्धित जिलों के जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर जल्द अपनी रिपोर्ट भेजेंगेl
जाखल मंडी और पूंडरी म्युनिसिपल कमेटी के भी चुनाव करवाये जाएंगेl
हरियाणा में 10 नगर निगम हैंl