केएमपी एक्सप्रेस-वे: कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर लगाया लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप

चंडीगढ़,
19 नवंबर, 2018

लम्बे समय से अटके पड़े बहुचर्चित कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे का आज उद्घाटन कर जहाँ  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली कांग्रेस सरकार को इस प्रोजेक्ट के देरी के लिए दोषी ठहराया वहीं कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा बीजेपी पर आधे-अधूरे केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर यात्रियों की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया हैl 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मीडिया इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है के प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर आज गैरकानूनी तरीके से और जबरन आधे-अधूरे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर हज़ारों लोगों की ज़िन्दगी को खतरे में डाल रहे हैंl

हरियाणा के कैथल से विधायक सुरजेवाला का आरोप है कि केएमपी एक्सप्रेस-वे का इंजीनियरों ने अभी तक परीक्षण भी नहीं किया है, और यहाँ तक कि थर्ड पार्टी सलाहकार ने भी इसे कम्पलीशन सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया हैl

पिछली कांग्रेस सरकार में हरियाणा में मंत्री रहे सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसरंचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने भी किसी दुर्घटना जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया हैl

सुरजेवाला ने “अधूरे केएमपी के उद्घाटन का कारण क्या चुनाव के मध्य नज़र स्वयं की तारीफ़ व हाइवे बनाने वाली प्राइवेट कम्पनी को 26 करोड़ प्रति माह का फ़ायदा पहुँचाना है?”

सुरजेवाला का कहना है की प्रधानमंत्री मोदी को इस सब की जांच करानी चहियेl 

Leave a Comment