चंडीगढ़,
23 मई, 2021
हरियाणा में मौजूदा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है.
प्रदेश में लॉकडाउन महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के नाम से ही रहेगा.
24 से 31 मई तक बढ़ाए गए लोकडाउन मे अबकी बार कुछ और राहत ढील के तौर पर दी गई हैं.
जानकारी के मुताबिक मार्किट पैलेस से बाहर दुकाने स्टैंड अलोन शॉप्स दिन में नाइट कर्फ्यू से पहले खोली जा सकेंगी.
स्टैंड अलोन शॉप्स के अलावा सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ओड-इवेन फार्मूले के आधार पर खुलेंगी दुकाने.
हालांकि शापिंग मॉल्स को खोलने की इजाज़त नही दी गई है.