केन्द्र व राज्यसभा में भाजपा का बहुमत आने पर खत्म की जाएगी धारा 370: अनिल जैन

रोहतक, 
04 अप्रैल, 2019

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन ने कहा कि राष्ट्रवाद पर पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी और भाजपा का केन्द्र एवं राज्यसभा में बहुमत आने पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में राम मंदिर निर्माण को लेकर वायदा किया था, लेकिन मामला अदालत में विचाराधीन है और भाजपा अभी भी राम मंदिर निर्माण के लिए कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है कि वह देख की अखंडता व एकता को समाप्त करने व सेना का मनोबल गिराने वाला है, लेकिन भाजपा देश की एकता व अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होने देगी।

जैन आज यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित घोषणा पत्र आम आदमियों के हक में नही बल्कि आंतकवादी, अलगावादी और नक्सलवादियों के हक में है। कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करे कि वह देश के साथ है या अलगावादियों के साथ।

उन्होंने कहा कि विपक्ष सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहा है, जोकि गलत है। किसी को भी सेना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Leave a Comment