सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण मील का पत्थर: बराला





चंडीगढ़,
8 जनवरी, 2019

केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक आधार पर पिछड़े लोगों के लिए शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण के फैसले का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने इसे सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों का हितैषी तथा सबका साथ सबका विकास बताते हुए इस फैसले को मील का पत्थर करार दिया हैl

बराला ने कहा है कि काफी समय से सामान्य वर्ग द्वारा यह मांग उठाई जा रही थी जिसे भाजपा सरकार द्वारा गंभीरता से लेते हुए पूरा कर दिया गया हैl

उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग में भी आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अनेक बच्चे लगातार पिछड़ते जा रहे थे, जिन्हें अब राहत मिलेगीl

बराला ने कहा कि इससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ मिलेगाl केंद्र सरकार के इस फैसले से हरियाणा में भी लाखों परिवार लाभान्वित होंगेl

Leave a Comment