हरियाणा विधानसभा चुनाव: बसपा, लोसुपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूचियां



चंडीगढ़, 
29 सितंबर, 2019

अगले महीने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए हैं और इसी सिलसिले के तहत आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) व पूर्व कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (लोसुपा) ने भी कुछ उम्मीदवारों कर ऐलान किया.

दोनों पार्टियों द्वारा जारी अलग-अलग सूचियों में बसपा ने अपने 41 उम्मीदवारों की घोषणा की जबकि लोसुपा ने हरियाणा के लिए आज 16 प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

आज शाम तक सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से भी उम्मीदवारों एक सूची जारी होनी है जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

प्रदेश में आगामी 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. 

Leave a Comment