हरियाणा बजट: वर्ष 2019-20 के लिए 1,32,165.99 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव पेश



चंडीगढ़,
25 फरवरी,2019 

हरियाणा के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बतौर वित्त मंत्री अपना पांचवा बजट पेश करते हुए वर्ष 2019-20 के लिए 1,32,165.99 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव पेश किया, जोकि बजट अनुमान 2018-19 के 1,15,198.29 करोड़ रुपये के परिव्यय पर 14.73 प्रतिशत और संशोधित अनुमान 2018-19 के 1,20,375.40 करोड़ रुपये से 9.79 प्रतिशत अधिक है।

इस बजट परिव्यय में 37,924.09 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के रूप में 28.7 प्रतिशत और 94,241.90 करोड़ रुपये के राजस्व व्यय के रूप में 71.3 प्रतिशत परिव्यय शामिल है।

1.32 लाख करोड़ रुपये के कुल बजट में से 46562.37 करोड़ रुपये प्रदेश में क्रियान्वित किए जा रहे 15 सतत विकास लक्ष्यों से सम्बन्धित योजनाओं के लिए आवंटित किए गए हैं।

Leave a Comment