चंडीगढ़,
15 सितम्बर, 2020
केंद्र सरकार ने हरियाणा में नए ऑरबिटल रेल कॉरिडोर को मंजूरी दी है जिसका रुट पलवल-सोहना-मानेसर-खरखौदा-सोनीपत होगा.
5617 करोड़ रूपये की लागत वाली 121 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) के साथ-साथ बनेगी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा है कि यह रेलवे लाइन एनसीआर में नए औद्योगिक युग का आगाज़ करेगी.
चौटाला के मुताबिक इस रेल लाइन पर हर रोज 20 हजार लोग करेंगे व हर साल 5 करोड़ टन सामान की होगी ढुलाई.