लो जी आए गई कोरोना पर रागणी भी…..

चंडीगढ़, 
26 मार्च, 2020

चीन से उपजा कोरोना वायरस वैश्विक संकट बनकर उभरा है जिस से दुनिया के समस्त देशों की जंग जारी है और इस महामारी के विरुद्ध भारत भी पहले एक दिवसीय ‘जनता कर्फ्यू’ और अब 21 दिनों के लिए ‘सम्पूर्ण लोकडाउन’ (पूर्ण बंद) की घोषणा कर चुका है जिसके तहत समस्त देशवासियों को घर पर रहने की हिदायत है.

सरकार के अलावा तमाम गैर-सरकारी संस्थान व बुद्दिजीवी मीडिया के माध्यम से लोकडाउन की पालना कर कोरोना को हराने का सन्देश दे रहे हैं.

हरियाणा में भी यह सन्देश लोगों तक कारगर तरीके से पहुँचाने के लिए अब इस पर गाने और रागणियां बननी शुरू हो गई हैं.

ऐसी ही रागनी एक राजेश खन्ना नाम के रागणी गायक ने बनाई है जिसमें कोरोना से बचने के लिए घर पर रहने साफ-सफाई रखने का सन्देश दिया है.

 

Leave a Comment