गुर्जर भोपाल सिंह खदरी बने एचएसएससी के चेयरमैन

चंडीगढ़,

23 मार्च, 2021

प्रदेश सरकार ने हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) के लिए चेयरमैन व सदस्यों की नई सूची जारी की है.

जारी सूची के अनुसार गुर्जर भोपाल सिंह खदरी को एचएसएससी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

जबकि सदस्यों के तौर पर सूची में कंवल जीत सैनी, विजय कुमार, सत्यवान शेरा, राकेश दहिया व सचिन जैन के नाम शामिल हैं.

 

 

Leave a Comment