अंबाला में हवाई अड्डा बनने से निवेश, उद्योग बढ़ेगा: मुख्यमंत्री खट्टर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला में घरेलू एयरपोर्ट का किया शिलान्यास 


चंडीगढ़,

15 अक्टूबर

अंबाला के पहले घरेलू एयरपोर्ट का भूमि पूजन कर शिलान्यास कर रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हवाई अड्डा बनने से इस क्षेत्र में निवेश और उद्योग बढ़ेगा, जिससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे। 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विच और सांसद कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 एकड़ जमीन पर टर्मिनल बनाया जाएगा, जिसपर लगभग साढ़े 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह टर्मिनल बनने के बाद हवाई गतिविधियां शुरू होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि रनवे और बाकी व्यवस्था पहले से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तक अंबाला का एयरफोर्स का ये स्टेशन सिविल एअरपोर्ट नहीं था। लेकिन जब यह विचार आया कि यहाँ सिविल एयरपोर्ट बनेगा, तो इसका लाभ शायद बाकी जितने छोटे हवाई अड्डे हैं, उनसे कई ज्यादा हो पाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके। इस उड़ान योजना का लाभ सबसे पहले हम अंबाला से ही उठा पाएंगे। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने उड़ान योजना के तहत रूट्स के लिए आवेदन किया हुआ है। जल्द ही हमें अनुमति मिल जाएगी। देहरादून, लखनऊ, अमृतसर, जयपुर,शिमला जैसे रूट में से कुछ रूट पर तुरंत स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इससे अंबाला और इसके आसपास के जिलों के लोगों को बहुत बड़ी सुविधा होने वाली है। 


उन्होंने कहा कि हरियाणा में हवाई दृष्टि से यद्यपि प्रारंभ में एक भी एयरपोर्ट ऐसा नहीं था जो हरियाणा की धरती पर हो। परंतु हम धीरे-धीरे एविएशन सेक्टर में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का विकास दिल्ली हवाई अड्डे की नजदीकी के कारण ही संभव हुआ है। इसी सोच के साथ हिसार में एक बड़ा एयरपोर्ट विकसित करने की सरकार ने योजना बनाई है। इसी प्रकार, जेवर एयरपोर्ट का भी लाभ हमको मिलेगा। सबसे अधिक लाभ फरीदाबाद जिला को मिलेगी और वहां भी प्रगति होगी। 

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का हवाई अड्डा, जिसमें 50 प्रतिशत हिस्सा हरियाणा का भी है, उसका उपयोग भी हम करते हैं, लेकिन उसका प्रभाव क्षेत्र पंचकूला से लेकर अंबाला तक ही है। लेकिन चंडीगढ़ के लिए भी अंबाला का ये एयरपोर्ट सहयोग का काम करेगा। इसी प्रकार करनाल, भिवानी,नारनौल, सिरसा जैसे छोटे हवाई अड्डे हरियाणा में मौजूद हैं, जिनका नागरिकों को लाभ मिल रहा है। 

 

Leave a Comment