चंडीगढ़,
14 नवंबर, 2019
भाजपा-जजपा गठबंधन वाली हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार करते हुए मंत्रिमंडल में 10 नए मंत्रियों को शामिल किया गया.
दस में छह ने कैबिनेट मंत्रियों के तौर पर शपथ ली जिनमें अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत चौटाला, जय प्रकाश दलाल व बनवारी लाल शामिल हैं.
जबकि चार राज्य मंत्री शामिल किए गए हैं जिनमें कमलेश ढांडा, ओम प्रकाश यादव, अनूप धाणक व संदीप सिंह ने राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली.
सभी मंत्रियों को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में शपथ दिलाई.
शामिल किए गए मंत्रियों में रणजीत चौटाला निर्दलीय विधायक हैं, अनूप धाणक जजपा विधायक हैं जबकि बाकी आठ भाजपा के विधायक हैं.
विभागों के बंटवारे खुलासा अभी होना बाकि है.