चंडीगढ़,
6 नवंबर
प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए अहम जानकारी हुए आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्ने का भाव 372 रुपये से रेट 14 रुपया बढ़ाकर 386 रुपये पर क्विंटल करने की घोषणा की है.
हरियाणा में गन्ने की अगेती फसल का रेट 386 रूपये करने के साथ, मुख्यमंत्री ने अगले साल की के लिए भी गन्ने के भाव की घोषणा करते हुए कहा की आगामी वर्ष में गन्ने की फसल का भाव 386 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपया होगा.
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जिन दिनों गन्ने का रेट घोषित होता है, उन दिनों में आचार संहिता लगी होगी। इसलिए विभाग से परामर्श करके अगले वर्ष के लिए गन्ने का रेट 400 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाता है।