पानीपत समझौता ब्लास्ट कांग्रेस की देन: अनिल विज

चंडीगढ़,
31 मार्च, 2019

अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए मशहूर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

ताज़ा हलचल मचाते हुए विज ने बयान दिया है कि 2007 में पानीपत के पास समझौता एक्सप्रेस रेल में हुआ ब्लास्ट कांग्रेस पार्टी की देन था।

आज पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के दौरान विज ने कहा, “कोई भी हिन्दू आतंकी नहीं हो सकता। पानीपत समझौता ब्लास्ट कांग्रेस की देन, जिसके कारण बेकसूर व्यक्तियों को जेलों में रहकर सज़ा भुगतनी पड़ी।”

विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सारी कांग्रेसी पार्टी जमानत (bail) पर है, सोनिया गांधी, राहुल गान्धी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी जमानत पर हैं।

विज ने कहा कि उम्मीदवार के चुनावी शपथ पत्र में ही इलेक्शन कॉमिशन को भी में हूँ चोकीदार जारी करना चाहिए। चौकीदार बनकर देश के चोरो को रोकना चाहिए। देश के चोर चौकीदार से डर कर भाग रहे है। नेताओ को भी चुनाव में इसलिए चुना जाता है कि देश व प्रदेश के चौकीदार बनकर देश की सेवा करे। जनता जिसे भी चुनकर लोकसभा व विधान सभा भेजती है उन्हे चोकीदार बनकर ही देश को चोरों से बचाना चाहिए।

Leave a Comment