हरियाणा के मंत्री ने अपने विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत हो रही भर्तियों पर खड़े किए सवाल, विजिलेंस जांच के लिए लिखा

चंडीगढ़,
16 जनवरी, 2019

हरियाणा के बेबाक मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अपने महकमे में आउटसोर्सिंग के तहत हो रही भर्तियों पर उंगली उठाते हुए विजिलेंस जांच के लिए लिख दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा है कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही है कि आउटसोर्सिंग की भर्तियों में गड़बड़ी की जा रही है।

विज ने कहा, “मेरे विभाग में आउटसोर्सिंग से जो भर्तियां की जा रही है उसके विषय में मैंने कईं बार लिखा है। मैंने स्टेट विजिलेंस को भी लिखा है के कि मेरे विभाग में जहाँ-जहाँ आउटसोर्सिंग हुई है उसकी विजिलेंस जांच करें क्यूंकि कईं प्रकार से गलत रिपोर्टें बार-बार आ रही ई हैं और अनेकों बार मैं उसके लिए आदेश दे चूका हूँ कि इसको चेक किया जाए, ठीक किया जाए लेकिन फिर भी शिकायतें आ रही हैं, इसलिए मैंने फिर अब स्टेट विजिलेंस ब्यूरों को लिख दिया है।”

उन्होंने कहा, “विजिलेंस विभाग मुख्यमंत्री के पास है तो बेशक अब मेरा लिखा मुख्यमंत्री के पास ही गया है, अब उसके ऊपर कार्यवाही करना तो विजिलेंस डिपार्टमेंट का काम है।”

Leave a Comment