पंचकूला,
19 मई, 2019
मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ को लेकर हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव द्वारा जारी कडे निर्देशों का पालन करते हुये महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीती रात सिरसा जिला की सीआईए ने वरना कार मे सवार तीन युवको से 45 लाख रुपये की 450 ग्राम हैरोईन बरामद की है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ जुगनू डबवाली निवासी, राजेश कुमार उर्फ मुन्ना निवासी डबवाली व प्रदीप कुमार उर्फ दीपा निवासी मुक्तसर साहब पंजाब के रुप मे हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम को सूचना मिली कि उपरोक्त आरोपी दिल्ली से हैरोईन खरीद कर राजस्थान के रास्ते ओटू रानिया क्षेत्र से होते हुए डबवाली जाकर हैरोईन सप्लाई करने की फिराक मे है। इस सूचना को पाकर सीआईए स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व मे बीती रात्रि नाकाबदी कर आने जाने वाले वाहनो को चैक करना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक कार वरना मे सवार तीन युवक आये और सामने पुलिस की पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर खिसकने लगे तो शक की बिनाह पर उक्त गाड़ी सवार युवको की तलाशी ली तो युवको के कब्जा से उपरोक्त हेरोईन बरामद हुई है।
उन्होने बताया कि पकड़े गये आरोपियो से सप्लायर के बारे मे नाम पता मालूम कर इस संबंध मे रानिया थाना मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि तीनो आरोपियो को अदालत मे पेश कर रिमांड हासिल किया जायेगा और रिमांड अवधि के दौरान हैरोईन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगो की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
इस बीच, डीजीपी मनोज यादव ने राज्य में तस्करो पर नकेल कसने के लिए अरूण सिहं और उनकी पूरी टीम की सराहना की है।