एटीएम तोड़ने चला शख्स हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ा

चंडीगढ़,
26 दिसंबर, 2018 

एटीएम तोड़ने चले एक व्यक्ति को हरियाणा पुलिस ने धर दबोचा।

घटना भिवानी की कृष्णा कॉलोनी की है जहाँ एक शख्स ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को तोड़ने के प्रयास किया पर जब तक वो वारदात को अंजाम दे पाता, पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भिवानी के गांव दिनोद निवासी नीरज के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से दो लोहे की रोड व एटीएम का टूटा हुआ हिस्सा भी बरामद किया है।

विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि रात में गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मियों की एक टीम ने 2-2:30 बजे कृष्णा कॉलोनी, सब्जी मंडी रोड पर एसबीआई एटीएम के अंदर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस टीम को देखने के बाद, व्यक्ति ने तुरंत भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने लोहे की रोड और एटीएम के टूटे हुए हिस्से के साथ आरोपी को दबोच लिया।

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसने घटना से पहले इसी रात सोमवारी माता के सामने आईडीबीआई बैंक के एटीएम को तोड़ने के असफल प्रयास किया व साथ ही गुरुद्वारा के पास तीन दुकानों के शटर भी तोडने की कोशिश की।

आरोपी के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन, भिवानी में मामला दर्ज किया गया था और आगे की जांच जारी है।

Leave a Comment