हरियाणा में एक दिन में सामने आए कोरोना के 2366 नए मामले

चंडीगढ़, 

07 अप्रैल, 2021

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देशभर से लगातार बढ़ते मामले सामने आ रहें हैं.

हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और इस महामारी की दूसरी झपट के चलते प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 2366 नए मामले सामने आए हैं.

बुधवार को गुरुग्राम में सर्वाधिक 611 नए पॉजिटिव मामले पाए गए जबकि फरीदाबाद में 280, करनाल में 222, सोनीपत 170, कुरुक्षेत्र 166 व यमुनानगर में 141 नए पॉजिटिव मामले सामने आए.

कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में कुल 3219 मौतें दर्ज की गई हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में रिकवरी रेट 93.94 प्रतिशत है.

Leave a Comment