चंडीगढ़,
10 मई, 2021
हरियाणा के गांवों में कोरोना से रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने हर गांव को फंड जारी करने का फैसला लिया है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कोरोना बचाव की व्यवस्था के लिए हर गांव को फंड जारी होगा जिसके तहत 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव को 50 हजार रूपये जबकि 10 हजार से कम आबादी वाले गांव को 30 हजार रुपये की राशि जारी होगी.
उक्त फंड से प्रत्येक गांव में कोरोना के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे.
डिप्टी सीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ाई जाएगी.
चौटाला ने पंचायत विभाग की बैठक के बाद यह जानकारी दी.