चंडीगढ़,
24 अक्टूबर, 2019
प्रदेश में 14वीं विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को संपन्न हुए चुनावों की मतगणना आज कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है.
शुरूआती रुझानों में प्रदेश की राजनीति के तकरीबन सभी दिग्गजों ने बढ़त दर्ज़ की है.
करनाल से भाजपा के मनोहर लाल खट्टर, गढ़ी-सांपला-किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व कैथल उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला, कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से, उचाना से जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, आदमपुर से कुलदीप बिशनोई, तोशाम से किरण चौधरी, अंबाला कैंट से अनिल विज समेत सभी बड़े चेहरे शुरूआती रुझानों में आगे.