पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा का दावा, हरियाणा में लोकसभा के साथ ही होंगे विधानसभा चुनाव

चंडीगढ़,
25 नवंबर, 2018


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है की राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के साथ ही राज्य में विधानसभा के चुनाव होंगेl

आज हिसार के बरवाला में अपने बहुचर्चित जनक्रांति यात्रा कार्यक्रम के तहत एक रैली को सम्बोधित करते हुए हुड्डा ने कहा,”हरियाणा में भी चुनाव दूर नहीं हैं, केवल साढ़े तीन महीने शेष हैंl लोकसभा के साथ ही विधान सभा के चुनाव होंगेl”

मौजूदा बीजेपी सरकार पर कईं आरोप लगाते हुए हुड्डा ने कहा, “झूठ बोलकर वोट मांगने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार की उलटी गिन्ती शुरू हो चुकी हैl इस सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग की रोजी और रोटी पर हमला बोला हैl  प्रदेश में आज कोई वर्ग न तो खुश है और न ही सुरक्षित हैl हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन चुका हैl जिस प्रदेश को हमने विकास के अनेक पायदानों पर नम्बर 1 पर पहुँचाया था वह आज इस सरकार के निकम्मेपन के कारण महिला अपराध में नम्बर 1 पर चला गया हैl आज प्रदेश में दुकानों में व्यापारी सुरक्षित नहीं, घरों में नारी सुरक्षित नहीं, सड़क पर सवारी सुरक्षित नहीं, दफ्तरों में कर्मचारी सुरक्षित नहीं, मंदिर में पुजारी सुरक्षित नहीं, थाने का प्रभारी सुरक्षित नहीं, रेल सुरक्षित नहीं, जेल सुरक्षित नहीं, प्रतिपक्ष सुरक्षित नहीं और तो और सत्तापक्ष के लोग भी सुरक्षित नहीं हैl”

हुड्डा दावा किया है कि चुनाव दूर नहीं है सत्ता परिवर्तन निश्चित हैl

उन्होंने कहा, “प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेंगी या तो अपराधी अपराध करना छोड़ दें  या हरियाणा छोड़ देंl सरकारी अधिकारी भी इस जाती-जाती सरकार के कहने पर कोई गलत काम न करेंl”

रैली को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पड़ोसी प्रदेश राजस्थान से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राजस्थान में जाकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंl

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “हरियाणा और राजस्थान के बीच रोटी-बेटी का नाता है, ऐसे में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता हैl राजस्थान का कोई गाँव ऐसा नहीं होना चाहिए जहाँ हरियाणा के कांग्रेसी कार्यकर्ता न पहुंचेl राजस्थान हमारा पड़ोसी राज्य है और वहां की राजनीति का असर हमारे यहाँ भी पड़ना स्वाभाविक हैl”

मुख्य विपक्षी दल इनेलो में चल रहे घमासान पर चुटकी उन्होंने कहा, “जहाँ तक इनेलो का जिक्र है, यह पार्टी घरेलू कलह की दलदल में फंसी पड़ी है और दो फाड़ हो गई हैl इनेलो राज में मची लूट में चौटाला परिवार के दोनों पक्षों की या तो भागेदारी रही या इनकी सहमती रही है लेकिन लूट, दहशत और जुल्म का विरोध किसी पक्ष ने नहीं कियाl इनमें से किसी पर विशवास करना शिकंजे में गर्दन फंसाने जैसा हैl साफ़ सुथरी छवि के जो लोग इस दलदल से निकल कर सत्ता परिवर्तन की इस लड़ाई में हमारा साथ देना चाहते हैं और हम उनकी ओर अपना हाथ बढ़ा रहे हैंl दो फाड़ होने के बाद इनेलो नेता एक दूसरे पर भाजपा से मिलीभगत होने का आरोप लगा रहे हैंl  मैं तो चार साल से यही कह रहा हूँ कि इनेलो भाजपा की बी टीम हैl लेकिन आज मैं आगाह करना चाहता हूँ कि इनेलो और भाजपा पहले भी साथ थे आज भी साथ है और आगे भी साथ रहेंगेl”

हुड्डा ने दावा किया कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन तीन हजार रूपए प्रति माह, पूरी बिजली आधे दाम पर, गरीबों व किसानों के कर्जे माफ़, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए निःशुल्क फार्म जैसे सारे वायदे पूरे किये जायेंगेl

Leave a Comment