भूपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री खट्टर के कुँवारेपन पर फिर की टिप्पणी, चुनाव को लेकर भी दी चुनौती ।

चंडीगढ़,
03 अप्रैल, 2019

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कई बार अपने ही अंदाज में भाजपा नेताओं पर टिप्पणी करते हैं और आज उन्होंने उसी अंदाज़ में वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कुँवारेपन पर टिप्पणी की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हुड्डा के सुपुत्र दीपेंद्र हुड्डा की संपत्ति बढ़ने को लेकर सवाल खड़े किए थे।

जिस पर पलटवार करते हुए हुड्डा ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर को यह नहीं मालूम है कि शादी के बाद पत्नी की संपत्ति भी पति की संपत्ति के साथ जुड़ जाती है।

उन्होंने चुटीले अंदाज़ में टिप्पणी करते हुए कहा कि मनोहर लाल खट्टर की तो शादी ही नहीं हुई इसलिए उन्हें इन बातों का ज्ञान नहीं है।

जब पत्रकारों ने कहा कि क्या आप मनोहर लाल खट्टर के सामने चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर यदि मेरे सामने चुनाव लड़ना चाहे तो मैं तैयार हूं जहां से वो चाहें चुनाव लड़ लें। हुड्डा ने साथ ही यह भी कहा कि मनोहर लाल खट्टर हमारे भाई हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन पार्टी का आदेश होगा तो तैयार हूँ।

Leave a Comment