हरियाणा के प्रत्येक जिले में खोली जाएगी अत्याधुनिक हाइब्रिड ई-लाइब्रेरी

चंडीगढ़,

17 अक्टूबर

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि विद्यार्थियों में शुरू से ही पढ़ने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से हरियाणा के प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हाइब्रिड ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी। यहां पर विद्यार्थियों के पठन पाठन के अलावा अलग से वर्क स्टेशन भी बनाया जाएगा जहां वे पढ़ाई संबंधी अन्य गतिविधियां भी कर सकते हैं।

वे आज अपने कार्यालय में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा मधुबन में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने को लेकर की गई घोषणा को लागू करने के बारे में मंथन किया गया।

उन्होंने ने कहा कि समय की आवश्यकता के अनुरूप प्रत्येक जिला में ई-लाइब्रेरी स्थापित की जानी आवश्यक है ताकि बच्चों में बाल्यकाल से ही पढ़ने की आदत विकसित हो।

उन्होंने यह भी कहा कि ई-लाइब्रेरी में मुख्य रूप से दो तरह से काम किया जाएगा। पहले कौशल विकास तथा दूसरा विद्यार्थियों के लिए पढ़ने के लिए वर्कस्टेशन । ई-लाइब्रेरी स्थापित करते समय गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा ताकि यहां पर आने वाले विद्यार्थी उच्च कोटि का ज्ञान प्राप्त कर सके। इसके अलावा, यहां पर अलग-अलग भाषा सीखने संबंधी व्यवस्था भी की जाए ताकि वे भविष्य में आय के साधन जुटाते हुए अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकें।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि ई-लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया जाएगा जहां पर सभी लोग आसानी से पहुंच सके।

Leave a Comment