चंडीगढ़,
22 मार्च, 2021
अवैध शराब के खिलाफ मुहीम के तहत देर रात कार्रवाई करते हुए हरियाणा सरकार के एक्साइज और पुलिस विभाग की टीम ने अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी.
अवैध शराब की यह फैक्ट्री अंबाला जिले के साहा में तक़रीबन रात 12:30 बजे पकड़ी गई. साहा के रेड हट रिसोर्ट के पास खेतों में चल रही इस फैक्ट्री में अवैध रूप से कईं ब्रांड की शराब की बोतलें भरी जा रही थी.
हरियाणा, पंजाब में बनने वाले शराब के कईं ब्रांड रॉयल स्टैग, माल्टा, हरि सौंफी, ओल्ड मोंक, क्लब माल्टा समेत अन्य कईं ब्रांड की अवैध शराब पकड़ी व फ़र्ज़ी स्टीकर छापेमारी में फैक्ट्री से बरामद किए गए.
पुलिस और एक्ससाइज विभाग की टीम ने रात 3 बजे तक कार्रवाई को अंजाम दिया.
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब बिक्री रोकने को लेकर गृहमंत्री अनिल विज का विशेष अभियान चल रहा है जिसके तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया और आगे भी अवैध शराब पर नकेल जारी रहेगी.