हरियाणा में अगले माह चलेगा व्यापक रोजगार अभियान

चंडीगढ़, 

03 मार्च, 2021

प्राइवेट नौकरियों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने के बाद अब राज्य सरकार आगामी अप्रैल माह से प्रदेशभर में बड़ा रोजगार अभियान चलाएगी। 

प्रदेश के सभी 22 जिलों, 143 ब्लॉकों में बड़े स्तर पर चलाए जाने वाले इस रोज़गार अभियान का लक्ष्य रहेगा कि नए वित्त वर्ष में निकलने वाली सभी नौकरियों में ज्यादा से ज्यादा प्रदेश के योग्य युवाओं को प्राइवेट कंपनियों, निजी उद्योगों तथा अन्य व्यवसायों में रोज़गार मिले। 

यह जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस रोजगार अभियान के जरिये सक्षम युवाओं को सरकार रोजगार दिलाने का कार्य करेगी। 

उन्होंने कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित करने का काम करेगी कि जो युवा डिग्री, डिप्लोमा आदि लेकर घर बैठे है, उन्हें उनके कौशल अनुसार समय पर रोज़गार उपलब्ध करवाया जाए।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा से पहले 37 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र राज्य में यह कानून मराठी बोलने वाले लोगों के लिए लागू हुआ था। इसी तरह देश के अन्य राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल, गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र, तेलंगाना आदि में भी यह बिल लाया गया। 


Leave a Comment