लोकसभा चुनाव: हरियाणा पुलिस ने जब्त की 2.35 लाख से ज्यादा शराब की बोतल, 2 क्विंटल के करीब मादक पदार्थ

पंचकूला
08 अप्रैल, 2019

आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा अब तक कुल 2,35,515 बोतल अवैध शराब तथा हेरोइन, अफीम, चूरा पोस्त, गांजा, स्मैक, चरस सहित 1983 किलो 709 ग्राम से अधिक मादक पदार्थाें को जब्त किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा अब तक करोडों रुपये की 1,40,290 बोतल देसी शराब, 64,867 बोतल अंग्र्रेजी षराब, 18,566 बोतल बीयर और 11,792 बोतल अवैध शराब जब्त की गई है।

इसके अतिरिक्त, राज्य पुलिस द्वारा 898 किलो 980 ग्राम गांजा, 657 किलो 660 ग्राम चूरा पोस्त, 1710 ग्राम 409 मिलिग्राम हेरोईन, 13 किलो 949 ग्राम 860 मिलिग्राम अफीम, 302 ग्राम 510 मिलिग्राम स्मैक, 7 किलो 691 ग्राम 400 मिलिग्राम चरस, 1 किलो 815 ग्राम सुल्फा, 384 किलो 600 ग्राम हरी अफीम और 17 किलो कोकीन डोडा जब्त किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ने कहा कि 76,17,370 रुपये की नकदी के अलावा, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक पुलिस टीमों ने 11,700 रुपये के नकली नोट भी जब्त किए हैं। इसके अलावा 1000 किलोग्राम लाहन, 1200 नशीली कैप्सूल, 16,584 प्रतिबंधित गोलियां और 18 बोतल सिरप भी बरामद किया गया है। राज्य भर में पुलिस द्वारा जब्त किए गए उपरोक्त मादक पदार्थों से संबंधित कुल 356 प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की गई हैं।

एडीजीपी ने कहा कि हमारी टीमें अवैध शराब, मादक पदार्थों, नकदी, अवैध हथियारों व किसी भी प्रकार की अन्य गतिविधि जो मतदान प्रक्रिया को बाधित कर सकती हैं के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखे हुए हैं। राज्य में कानून और व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अब तक लोगों द्वारा 73,096 लाइसेंसधारी हथियार हरियाणा के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में जमा किए गए हैं।

उन्होंने जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में उत्साहपूर्वक भाग लेकर  बिना किसी भय के मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 मई, 2019 को होने वाले मतदान के मद्देनजर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है।

Leave a Comment