चंडीगढ़,
3 नवंबर, 2018
खेल जगत हो, फ़िल्मी जगत, या अन्य कोई भी प्रतिभा के दमख़म का क्षेत्र, हरियाणा के बेटे और बेटियाँ इन दिनों हर जगह अपना लोहा मनवा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और राज्य का ऐसा ही एक छोरा सलमान अली आजकल गायकी के प्रसिद्ध रियल्टी शो ‘इंडियन आइडल’ में धूम मचा रहा हैl
‘इंडियन आइडल’ के सीजन-10 में सलमान अली अपने अद्वितीय प्रदर्शन से न सिर्फ शो के जजेस और गेस्ट्स बल्कि जनता के दिलों पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैंl या फिर यों कहिये के हरियाणा के सलमान अली गायकी की दुनिया में सनसनी बनकर उभरे हैंl
हरियाणा के पुन्हाना में साधारण से गरीब परिवार में जन्मे 20 वर्षीय सलमान से ‘इंडियन आइडल’-10 के ऑडीशन में हाई पिच पर ‘सज़दा’ सुना कर ये ऐलान कर दिया था के वो गायकी की दुनिया में अपना लोहा मनवाने के लिए आए हैंl
और तब से अब तक अपनी शानदार गायकी से सलमान ने सिर्फ शो में बतौर गेस्ट्स आये बॉलीवुड के मशहूर संगीतकारों और कलाकारों को आश्चर्यचकित कर छोड़ा है बल्कि विशाल भारद्धाज और अजय-अतुल जैसे प्रतिभावान संगीतकारों को तो ये तक कहने के लिए मज़बूर कर दिया के वे साथ गाना बनाना चाहते हैंl
मंजी हुई सूफियाना गायकी के माहिर सलमान अली ने चैलेंज के तौर पर मोहम्मद रफ़ी के मशहूर गाने ‘अकेले हैं चले आओ’ को अनोखे अंदाज़ में गा कर और फिर उस्ताद नुसरत अली खान के ‘किन्ना सोहणा’ गानों को खूबसूरती से निभा कर ‘इंडियन आइडल’ में यह साबित है की वो किसी भी तरह की गायकी को बखूबी से निभाने में सक्षम हैंl
सलमान ने अपनी बेबाक गायकी से देश में बड़े सारे फैन्स बनाए हैं जिनका मानना है कि सलमान अली’इंडियन आइडल’ के ख़िताब के प्रबल दावेदार हैंl
इस से पहले 2011 में ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प’ सीजन-5 में भी धूम मचा चुके हैंl