हरियाणा के छोरे ने ‘इंडियन आइडल’ में गाड़ा लट्ठ, पुन्हाना का सलमान अली बना सीजन-10 का विजेता

चंडीगढ़,
24 दिसंबर, 2018 

कभी अपने मोल्हड़पण के लिए जाने-जाना वाला हरियाणा अब प्रतिभा के कईं क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा रहा हैl प्रदेश के बेटे और बेटियाँ अब परम्परागत पहचान खेल जगत के साथ-साथ फ़िल्मी जगत जैसे क्षेत्रों में भी लट्ठ गाड़ रहे हैं, और इसी मुहीम को आगे बढ़ाते हुए हमारे एक छोरे सलमान ने गायकी के प्रसिद्ध रियल्टी शो ‘इंडियन आइडल’ में हरियाणा का झण्डा गाड़ दिया हैl

रविवार रात को आयोजित ‘इंडियन आइडल’ के सीजन-10 के ग्रैंड फिनाले में गीत-संगीत और फिल्मी दुनिया के जाने-माने सितारों की मौजूदगी में सलमान अली ने धमाकेदार परफॉरमेंस देते हुए ख़िताब अपने नाम कर लियाl

फाइनल में सलमान ने ‘रे सलमान’, ‘मेरे रश्क-ए -कमर’ गाने गाये तो प्रोग्राम के जज और प्रसिद्ध गायक अली के साथ ‘नगाड़ा बजा’ और अभिनेता शाहरुख खान के साथ ‘सज़दा’ गा कर न सिर्फ शो का माहौल बदल दिया बल्कि ‘इंडियन आइडल’ के ख़िताब पर अपना कब्ज़ा भी जमायाl

हरियाणा के पुन्हाना में साधारण से गरीब परिवार में जन्मे 20 वर्षीय सलमान से ‘इंडियन आइडल’-10 के ऑडीशन में हाई पिच पर ‘सज़दा’ सुना कर ये ऐलान कर दिया था के वो गायकी की दुनिया में अपना लोहा मनवाने के लिए आए हैंl

और तब से अब तक अपनी शानदार गायकी से सलमान ने सिर्फ शो में बतौर गेस्ट्स आये बॉलीवुड के मशहूर संगीतकारों और कलाकारों को आश्चर्यचकित कर छोड़ा बल्कि विशाल भारद्धाज और अजय-अतुल जैसे प्रतिभावान संगीतकारों को तो ये तक कहने के लिए मज़बूर कर दिया के वे साथ गाना बनाना चाहते हैंl

मंजी हुई सूफियाना गायकी के माहिर सलमान अली ने चैलेंज के तौर पर मोहम्मद रफ़ी के मशहूर गाने ‘अकेले हैं चले आओ’ को अनोखे अंदाज़ में गा कर और फिर उस्ताद नुसरत अली खान के ‘किन्ना सोहणा’ गानों को खूबसूरती से निभा कर ‘इंडियन आइडल’ में यह साबित कर दिया था की वो किसी भी तरह की गायकी को बखूबी से निभाने में सक्षम हैं और ख़िताब के प्रबल दावेदार हैंl

‘इंडियन आइडल’-10 में सलमान अली अपने अद्वितीय प्रदर्शन से न सिर्फ शो के जजेस और गेस्ट्स बल्कि जनता के दिलों पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब हुएl या फिर यों कहिये के हरियाणा के सलमान अली गायकी की दुनिया में सनसनी बनकर उभरे हैंl

सलमान ने अपनी बेबाक गायकी से देश में बड़े सारे फैन्स बनाए हैं और इसीलिए उन्हें फाइनल में सबसे ज्यादा वोट भी पड़ेl

‘इंडियन आइडल’ में दावेदारी को लेकर “हरियाणा बुलेटिन” ने अपनी खबर ज़रिये सलमान की प्रतिभा मेंपहले ही भरोसा जता दिया थाl

https://www.haryanabulletin.com/2018/11/Indian-Idol-Salman-Ali-Haryana.html

इस से पहले 2011 में ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प’ सीजन-5 में भी धूम मचा चुके हैंl

Leave a Comment