हरियाणा में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़, 
15 जनवरी, 2019


हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से 13 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

आईजीपी सुरक्षा, सौरभ सिंह, जो आईजीपी/एसटीएफ जीजीएम और पुलिस आयुक्त पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे हैं, को आईजीपी, सुरक्षा के अलावा पुलिस आयुक्त, पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

योगेन्द्र नेहरा, आईजीपी/आरटीसी, भौंडसी को आईजी/आरटीसी, भौंडसी नियुक्त करने के अलावा आईजी/एसटीएफ का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। इसीप्रकार, वाई.पूरन कुमार डीआईजी, जेल को पदोन्नति उपरांत आईजी, गृह रक्षी और हेमत कलसन, डीआईजी/सीटीआई गृह रक्षी को आईजीपी/सीटीआई गृह रक्षी नियुक्त किया गया है। मनीष चौधरी, एसपी/सुरक्षा, सीआईडी को पदोन्नति के उपरांत डीआईजी/सुरक्षा, सीआईडी और कुलविन्द्र सिंह, डीसीपी/मुख्यालय जीजीएम को संयुक्त पुलिस आयुक्त/जीजीएम नियुक्त किया गया है।

अशोक कुमार, एसपी/कानून एवं व्यवस्था, जिनके पास एसपी/टेलीकॉम का अतिरिक्त कार्यभार भी है, को एसपी/टेलीकॉम और पंकज नैन, एसपी/झज्जर को एसपी/झज्जर के अतिरिक्त कार्यभार के अलावा एसपी/सुरक्षा का कार्यभार भी सौंपा गया है।

दीपक गहलावत, एसपी/कानून एवं व्यवस्था को कमान्डैंट, चौथी आईआरबी, मानेसर नियुक्त किया गया है और इसके अलावा वे एसपी/कानून एवं व्यवस्था का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। इसीप्रकार, श्रीमती अंशु सिंगला, एएसपी/पंचकूला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रोहतक और नरेन्द्र बिजारनिया, एएसपी/गोहाना, एसपीटी को डीसीपी अपराध, गुरुग्राम नियुक्त किया गया है। शंशाक कुमार सावन, एएसपी/बादली, झज्जर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झज्जर और चन्द्र मोहन, एएसपी/अम्बाला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अम्बाला नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment