चंडीगढ़,
1 जनवरी, 2019
जेजेपी की वरिष्ठ टीम में दो पूर्व इनेलो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एक पूर्व रजिस्ट्रार, एक पूर्व आईएएस, एक पूर्व भाजपा विधायक दल नेता, एक अंतर्राष्ट्रीय कोच, एक पूर्व वाईस चांसलर शामिल,
प्रदेश में हाल ही में गठित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अपनी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने छह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए हैं।
पार्टी के एक प्रवक्ता के अनुसार गुरुग्राम से वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर, अहीरवाल क्षेत्र से संबंध रखने वाले राव कंवर सिंह कलवाड़ी व पिछले 40 वर्षों से राजनीति से जुड़ीवरिष्ठ नेत्री फूलवती को जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि केसी बांगड़ को प्रधान महासचिव बनाया गया है।
पूर्व विधायक रहे पंडित रामकुमार गौतम को पार्टी ने संगठन में महत्वपूर्ण पद देते हुए उन्हें भी पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया है। पूर्व आईएएस व दलित नेता किरपाराम पूनिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान देते हुए उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी है। सोनीपत से संबंध रखने वाले तेलूराम जोगी भी जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होंगे।
पार्टी की कोर कमेटी ने जेजेपी के खेल प्रकोष्ठ, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ व किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्षों की भी घोषणा कर दी है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कोच व पहलवान रहे महावीर फोगाट को पाटी के खेल प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार रह चुके व शिक्षाविद जगदीश कादियान को जेजेपी का बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है।
पानीपत से आने वाले सुरेश मित्तल को जेजेपी का व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। लंबे समय तक इनेलो के प्रचार सचिव रहे राजकुमार रिढाऊ को किसान प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।