चंडीगढ़,
20 जनवरी
जींद विधानसभा उपचुनाव में पुलिस विभाग द्वारा अवैध वाहनों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान अब तक 20 वाहनों को जब्त किया जा चुका है।
इसके अलावा एनडीपी एस एक्ट के तहत एक किलो तीन सौ ग्राम स्मैक भी चैकिंग अभियान के दौरान पकड़ी गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार ऐसे वाहनों जिनकी चुनाव कार्य में प्रयोग की स्वीकृति नहीं ली गई है, को जब्त किया जा रहा है। चूंकि जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है, ऐसे में चुनाव प्रचार के कार्य में उन्हीं वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है, जिन्हें रिटर्निंग अधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। वाहनों का खर्च उम्मीदवार के खाते में दर्ज होता है। उन्होंने बताया कि बिना स्वीकृति लिये वाहनों को जब्त किया जा रहा है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना स्वीकृति वाले हीरो होण्डा मोटरसाईकिल एचआर 40ए-3119 को सिविल लाईन जींद में, सुमो एचआर 62- 5715, इनोवा एचआर 07 आर 4865, डाटा मैजिक एचआर 56ए 1175, डाटा मैजिक एचआर 56- 0957, बुलैरो एचआर 32जी 2627 को सदर जींद में, फोरचुनर एचआर 26ए जेड 7765, थ्रीव्हीलर एचआर 56बी 5859, इवोन एचआर 43बी 7471, स्वीफट डिजायर एचआर 55एए 5565 को सीटी जींद तथा सूमो एचआर 51 एक्स 3265 को सीटी जींद एरिया से जब्त किया गया है।
उपचुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार सहिता की अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए सहायक लेबर कमिशनर ईश्वर सिंह हुड्डा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मतदान के लिए बनाये गये प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक महिला पुलिस कर्मी की डयूटी को सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा, प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती को भी सुनिश्चित किया गया है।