चंडीगढ़,
27 जनवरी, 2019
जींद उपचुनाव के लिए संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची जारी की गई है।
कुल 174 मतदान केन्द्रों में से 26 अति संवेदनशील तथा 32 मतदान केन्द्र संवेदनशील बूथों की श्रेणी में आते है।
अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में खेड़ी तलोड़ा गांव के बूथ नम्बर 4, कण्डेला गांव के बूथ नम्बर 13, 14, 15, 16, हैबतपूर गांव के बूथ नम्बर 24, 25, निर्जन गांव के बूथ नम्बर 33, 34 तथा 35, पिण्डारी गांव के बूथ नम्बर 36 तथा 37, जाजवान गांव के बूथ नम्बर 151, 152, जींद शहर के बूथ नम्बर 38, 43, 46, 49, 50, 63, 64, 66, 67, 84, 85, 107 तथा 112 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में शामिल है।
एसडीएम एवं जींद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी वीरेन्द्र सहरावत ने बताया कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों सूची में कैरखेड़ी गांव के बूथ नम्बर 21, निर्जन गांव के बूथ नम्बर 33, 34, 35, जींद शहर के बूथ नम्बर 39, 40, 42, 51, 54, 55, 60, 65, 68, 70, 74, 75, 77, 78, 83, 87, 88, 94, 97, 99, 105, 106, 121, 122, संगतपूरा गांव के बूथ नम्बर 148 तथा 149, बरसोला गांव के बूथ नम्बर 135 तथा 136, जींद शहर के बूथ नम्बर शामिल है।
वीरेन्द्र सहरावत ने बताया के इन केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त प्रबन्ध किये जाएंगेे।
जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 72 हजरा 774 मतदाता है। इसमें महिलाओं मतदाताओं की संख्या 80 हजार 556 और जिसमें पुरूषों मतदाताओं की संख्या 92 हजार 208 है। इस विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवों में 71 मतदान केन्द्र तथा शहरी क्षेत्र में 103 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें 16 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि जींद उपचुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया हैं। तीन हजार पुलिस कर्मी व 500 होमगार्ड के जवान, एक सीआरपीएफ कंपनी व एक आरएएफ की कंपनी तैनात रहेगी। जींद के सभी 174 बूथों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैं। संवेदनशाील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई हैं। 51 ऐसे स्थान है जिन्हें सुनिश्चित करके नाका लगाया गया हैं। पुलिस सभी नाकों पर वाहनों की सख्ती से चेकिंग कर रही हैं ताकि वाहनों में नशीला पदार्थ व हथियार आदि न हो। जींद शहर व गांव में पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से फलैग मार्च भी निकाला जा रहा हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहे। जींद उपचुनाव को लेकर जींद जिले की पुलिस हाई अलर्ट हैं।