जननायक जनता पार्टी ने की आठ जिलों के प्रधानों की घोषणा



चंडीगढ़, 
22 दिसंबर, 2018

प्रदेश में संगठन गठित करने के क्रम को आगे बढ़ाते हुए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने जिला स्तर के संगठन बनाने की प्रक्रिया शुरू करते हुए पहली सूची में आठ जिला प्रधानों के नाम घोषित किए गए हैं।

पार्टी की कोर कमेटी की नई दिल्ली में हुई बैठक में विचार-विमर्श के बाद जेजपी का जींद जिले का प्रधान कृष्ण राठी को बनाया है व दादरी जिले के जेजेपी प्रधान की जिम्मेवारी नरेश द्वारका को दी गई है।

जननायक देवीलाल के साथ कार्य कर चुके रहे सुरजीत सिंह सौंढ़ा को अंबाला जिले का प्रधान बनाया गया है।महेंद्रगढ़ का जिला प्रधान सत्यवीर सिंह नौताना को बनाया है। मेवात जिले का जेजेपी के जिला प्रधान की जिम्मेवारी बदरूद्दीन को सौंपी गई है।

पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका को यमुननागर का जिला प्रधान बनाया गया है। विधानसभा रोहतक से इनेलो की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके धर्मपाल मकड़ौली को पार्टी की रोहतक इकाई का जिला प्रधान नियुक्त किया गया है। जेजेपी ने कुरूक्षेत्र जिले का प्रधान सरदार कुलदीप सिंह मुल्तानी को बनाया है।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोर कमेटी में विचार विमर्श के बाद जिला प्रधानों की अगली सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

Leave a Comment