बीजेपी की जीत का श्रेय मोदी को, विपक्षी दलों को पुलवामा घटना के बाद लगाए आरोपों का मिला सबक: मुख्यमंत्री खट्टर

चंडीगढ़, 
23 मई, 2019

लोकसभा चुनावों कि मतगणना के दौरान बीजेपी को मिले सफल और शानदार रुझानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों को पुलवामा घटना के बाद लगाए गए आरोपों का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

नतीजों पर प्रतिक्रिया देने के लिए पत्रकारों से बात करते हुए आज खट्टर ने कहा, “इस शानदार जीत के लिए श्रेय हमारे नेता नरेंद्र मोदी को जाता है जिनके नाम पर चुनाव लड़ा गया. इसके साथ ही कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों को पुलवामा घटना के बाद की गई घटिया व बेबुनियाद आरोपों के लिए जनता ने सबक सिखाया है. “

खट्टर ने कहा कि असल में अबकी बार का चुनाव जनता ने लड़ा है और लोगों ने बढ़-चढ़ कर वोट डालकर वंशवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति को नाकारा है.

रोहतक व सोनीपत सीटों पर आ रहे रुझानों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने नेताओं के तथाकथित गढ़ों को ध्वस्त किया है.

खट्टर ने दावा किया कि इस बार बीजेपी रोहतक भी जीतेगी जबकि करनाल लोकसभा क्षेत्र में जीत का अंतर रिकॉर्ड तोड़ रहेगा.

हरियाणा में समय से पहले चुनाव कराने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्रदेश में नहीं कोई खतरा है और नहीं कोई जल्दी.

खट्टर ने कहा कि बीजेपी की केंद्र व प्रदेश में सरकारों की जनहित की नीतियों में जनता ने विश्वास जताया है. 

Leave a Comment