चंडीगढ़,
4 फरवरी, 2019
हरियाणा सरकार ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सीआरपीएफ के शहीद सिपाही सतीश कुमार के आश्रितों को अनुकंपा आधारित स्कीम के तहत सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रीमंडल की बैठक में लिया गया।
सिपाही सतीश कुमार, सीआरपीएफ, गांव छत्तर, तहसील उचाना जिला जींद आपरेशन रक्षक के दौरान जम्मू कश्मीर में दिनांक 20 मार्च, 2015 को शहीद हो गए थे।
शहीद की पत्नी कमला देवी को एक विशेष केस के तौर पर अनुकम्पा आधार पर गु्रप डी के पद सेवादार की नियुक्ति प्रदान करने हेतू योग्यता में ढील प्रदान करते हुए नौकदी दी गई है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान अब तक शहीदों के आश्रितों को 275 नौकरियां दी जा चुकी हैं।