चंडीगढ़,
06 मार्च, 2019
जींद उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत में हाथ बटाने वाले पार्टी के नेता टेकराम कंडेला और जवाहर सैनी को मनोहर लाल खट्टर सरकार ने जींद विजय का ईनाम देते हुए सैनी को हरियाणा वन विकास निगम का चेयरमैन तथा कंडेला को हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ का चेयरमैन नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि जींद उपचुनाव में दोनों ही टिकट के दावेदार थे मुख्यमंत्री ने खुद पूरा मान-सम्मान देने की बात कह कर मनाया था।
वहीं अम्बाला के नागेन्द्र कुमार शर्मा व शहरी सम्पदा गुरूग्राम के संजय भसीन को क्रयाणा कला परिषद का निदेशक तथा उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।