चंडीगढ़,
2 दिसंबर, 2018
प्रदेश के पाँच नगरों में आगामी 16 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनावों के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महापौर (Mayor) पद के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी हैl
बीजेपी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदा कर्मभूमि करनाल नगर निगम से मेयर के लिए पूर्व मेयर रेनू बाला को प्रत्याशी के तौर पे उतारा है तो पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक से मनमोहन गोयल को मेयर प्रत्याशी घोषित किया हैl
हिसार से गौतम सरदाना, पानीपत से अवनीत कौर तथा यमुनानगर से मदन चौहान बीजेपी की तरफ से मेयर प्रत्याशी होंगेl
कांग्रेस ने पहले ही पार्टी सिंबल पर ना लड़ने का ऐलान कर दिया हैl
करनाल, रोहतक, हिसार, पानीपत और यमुनानगर के नगर निगमों व जाखल मंडी (फतेहाबाद) और पुंडरी (कैथल) के नगरपालिकों के सभी वार्डों में पार्षदों व महापौर की सीटों के लिए आगामी 16 दिसंबर को मतदान होने हैंl
चुनाव आयोग के अनुसार 1 दिसंबर से 6 दिसंबर को उम्मीदवारों के नामांकन भरे जाएंगें। इन सभी स्थानों पर होने वाले मतदान की गणना 19 दिसंबर को सुबह 8 बजे से होगी और गणना पूर्ण होते ही तुरंत परिणाम घोषित किया जाएगा।